Bubonic Plague: Black Death क्या है और यह कैसे फैलता है।

अमेरिका में एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी के दस्तक ने दुनियाभर की नींद उड़ा दी है. इस बीमारी का नाम है ब्यूबोनिक प्लेग. ये क्या है और क्यों खतरनाक है चलिए जानते हैं? बुबोनिक प्लेग एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है. जिसे ब्लैक डेथ के नाम से भी जाना जाता है. यह ज्यादातर चूहों पर रहने वाले संक्रमित टिक्स से मनुष्यों में फैलता है.

14वीं शताब्दी के दौरान इस संक्रमण ने लाखों यूरोपीय लोगों की जान ली थी. ब्यूबोनिक प्लेग येर्सिनिया पेस्टिस बैक्टीरिया के कारण होता है. यह संक्रमित पिस्सू यानी टिक्स के संपर्क में आने से फैल सकता है, जो चूहों, या गिलहरियों जैसे संक्रमित जानवरों को काटने पर बैक्टीरिया की चपेट में आ जाते हैं. इंसानों में इस प्लेग के लक्षण किसी संक्रमित जानवर या पिस्सू के संपर्क में आने के आठ दिन बाद दिखने शुरू होते हैं. इन लक्षणों में बुखार, मतली, कमजोरी, ठंड लगना और मांसपेशियों में दर्द शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *