हृदय एवं फेफड़ा की बीमारी से ग्रसित दो बच्चों को विशेष जांच के लिए भेजा गया पटना

पुर्णिया(नैना)। बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) चलाया जाता है। इसके तहत जिले में गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सोमवार को पूर्णिया जिले के दो गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान करते हुए आरबीएसके टीम द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। इसमें डगरुआ प्रखंड से एक बच्चा रोशन कुमार जिसकी उम्र सिर्फ 06 साल है। वह फेफड़े की समस्या से ग्रसित है। वहीं दूसरी बच्ची धमदाहा प्रखंड की हबीबा 05 साल की है । उसके हृदय में छेद पाई गई है। दोनों बच्चों को परिजनों के साथ सोमवार की शाम एम्बुलेंस से पटना रेफर किया गया है। पटना में फेफड़े की समस्या से ग्रसित रोशन कुमार को आईजीआईएमएस में तथा हृदय में छेद की समस्या से ग्रसित हबीबा को एम्स में दिखाया जाएगा। मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद बच्चों को आवश्यक दवाई देते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से ही वापस पूर्णिया पहुँचाया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद ऑपरेशन होने की स्थिति में चिकित्सकों द्वारा तिथि निर्धारित करते हुए बच्चों को फिर से पटना बुलाया जाएगा। इस दौरान आरबीएसके की टीम द्वारा बच्चों को घर में ही निगरानी में रखा जाएगा और किसी तरह की आवश्यकता होने पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *