बिहार स्वास्थ्य विभाग ने ‘आयुष्मान दिवस’ का किया आयोजन..

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (स्वास्थ्य विभाग ) बिहार द्वारा आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) के 5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 29.09.2023 को अधिवेशन भवन, पुराना सचिवालय, पटना में ‘आयुष्मान दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम रोगमुक्त ऋण, मुक्त बिहार” था। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आये पात्र लाभार्थियों एवं हितभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर योजना के अन्तर्गत निःशुल्क इलाज प्राप्त लाभार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया। भोजपुर जिले में घर घर जा कर आयुष्मान कार्ड निर्माण पायलट अभियान विषय पर आधारित एक फिल्म का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। साथ ही योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों एवं अन्य हितभागियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार, श्री संजय कुमार सिंह, सचिव स्वास्थ्य विभाग सह कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, श्रीमती अलंकृता पाण्डेय, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, श्री अमिताभ सिंह, प्रशासी पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, एवं बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, निदेशक एवं राज्य स्तरीय प्रबंधकगण तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रारंभ बिहार राज्य में 23 सितम्बर, 2018 को हुआ । योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपए तक का सालाना उपचार निःशुल्क मिलता है। इस योजना का वित्तीय पोषण केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्रमषः 60:40 अनुपात में किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 1 करोड़ 9 लाख परिवार जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से 1,00,29,655 एवं शहरी क्षेत्रों से 8,65,521 परिवार सम्मिलित हैं। योजना हेतु लाभार्थी परिवारों का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 (SECC-2011) में निर्धारित पात्रता के आधार पर की गई है। राज्य में योजना को ट्रस्ट मोड में लागू करने का निर्णय लिया गया, जिसमें राज्य बिना बीमा कंपनियों के सीधे ही सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन कर रहा है।

ज्ञात हो कि राज्य में योजना का क्रियान्वयन स्वास्थ्य अभिकरण के रूप में स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा किया जा रहा है। अब तक लगभग 39 लाख परिवारों एवं 84 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। राज्य में इस योजना अंतर्गत 607 सरकारी एवं 378 गैर सरकारी अस्पताल (कुल 985 अस्पताल) सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। राज्य
अंतर्गत एवं देश के अन्य सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से इस योजना के अन्तर्गत इलाज के लिए अब तक लगभग 7 लाख 30 हज़ार हॉस्पिटल एडमिशन हुए हैं और पात्र लाभार्थियों को 900 करोड़ रुपये का ईलाज प्रदान किया गया है। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा योजना के लाभार्थियों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों के नेटवर्क को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

राज्य के अधिकाधिक जरुरतमंद पात्र लाभार्थियों को योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए सभी जिला अस्पतालों तथा सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में बेनिफिसरी फैसिलिटेशन एजेंसी के माध्यम से डेडिकेटेड आरोग्य मित्र की सेवा उपलब्ध करायी गयी है। जिसके फलस्वरूप राज्य में योजनान्तर्गत प्रतिदिन अस्पताल भर्ती एवं ईलाज में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में प्रतिदिन राज्य के लगभग 800-900 लाभार्थी योजनान्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं। निर्धारित समय सीमा के अंदर दावा भुगतान होने के कारण योजनान्तर्गत ईलाज प्रदान करने में सूचीबद्ध अस्पतालों की रुचि बढ़ी है।

राज्य में पात्र लाभार्थियों का निः शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दो एजेंसियों कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केन्द्र) एवं UTI ITSL का सहयोग लिया जा रहा है। समय-समय पर विशेष अभियान के – अंतर्गत पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों एवं जीविका दीदियों के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित करने हेतु ग्रास रुट स्तर पर फॉलो अप किया जा रहा है।

कॉल सेंटर (104/14555) एवं शिकायत पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ततकाल निवारण किया जाता है। शिकायतों का निवारण गुणवतापूर्ण ढंग से किया जाता है, जिसकी प्रशंसा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा भी की गयी है।

योजना के प्रचार-प्रसार एवं जन-जन तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए राज्य स्तर से लेकर पंचायत व ग्राम स्तर तक विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जागरुकता अभियान की विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन से सामान्य जन के बीच योजना के बारे में उत्सुकता बढ़ी है। आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं इलाज की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW) के अंतर्गत कुल 20 लाख कर्मकारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त Central Armed Police Forces (CAPF) के जवानों एवं उनके परिवारों को भी राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य अभिकरण निरंतर अपनी क्षमता का विकास कर रहा है ताकि अस्पतालों का दावा प्रबंधन, धोखाधड़ी नियंत्रण, लाभार्थियों के बीच योजना का प्रचार प्रसार से संबंधित कार्य प्रभावकारी ढंग से किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *