पटना में एमबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से चरमराई स्वास्थ व्यवस्था जानें क्या है पुरा मामला…

MEDICAL MIKE DESK: 12/07/2023 से धरना पर बैठे 102 एमबुलेंस कर्मियों का कहना है कि राज्य स्वास्थय समिति, बिहार, पटना के पत्रांक 1142 दिनांक 22/05/2018 को आज तक लागू नही किया गया है । कई वर्षो से लगातार शिकायत के बावजूद हमलोगों (चालक की ई0एम0टी0 हेल्पर) को समय पर वेतन नहीं मिलता है। वर्तमान में चार माह के वेतन के साथ-साथ पी0एफ0 भी बकाया है जिससे सभी कर्मियों में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है बच्चों का पढाई बाधित है पैसे के अभाव में स्कूल नही जा पा रहें है, पैसे के अभाव में परिवार के लोगों का इलाज नही करा पा रहें हैं।

इन तमाम समस्याओं के कारण सभी एमबुलेंस कर्मी आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। साथ हीं एमबुलेंस कर्मियों का यह भी कहना है कि यदि हमलोगों के समस्याओं को नहीं सुनी जाती है और मांग को नही मानी जाएगी तब तकहम लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन करते रहेंगे ।

102 एंबुलेंस कर्मचारीयों की मांग-

1.4 माह का बकाया वेतन तत्काल भुगतान किया जाए

2. पिछले 5 वर्षों का ग्रेजुएटी एवं बोनस अविलंब भुगतान किया जाए

3.ईपीएफ का काटे गए पैसा तत्काल ईपीएफ खाता में जमा किया जाए

4.राज्य सवास्थय समिति पटना बिहार का पत्रांक- 1142 तारीख 22 मार्च 2018 को तत्काल लागू किया जाए

5.संस्था के द्वारा वेतन भुगतान का समय एवं तिथि निर्धारित करें

6.छठी मांग संस्था के द्वारा कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर स्पष्ट किया जाए

7.सातवीं मांग नियुक्ति पत्र तथा पहचान पत्र अविलंब उपलब्ध कराया जाए

8.पटना जिला मेंजितने पूर्व में हटाए गए कर्मचारी हैं उनको अबिल्मब वापस लिया जाए

9.किसी भी कर्मचारी को कार्य अवधि के दौरान किसी प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियोंका

उचित मुआबजा निर्धारित किया जाए।

10.संस्था के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *