Minerals की कमी से Muscles हो जाते हैं बेहद कमजोर, मजबूती के लिए खाएं ये फूड्स

Medical Mike Desk : बॉडी को हेल्दी रखने के लिए हमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है, जिनमें से मिनरल्स एक है। ये पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक हैं लेकिन कई लोग इसके सेवन में आनाकानी करते हैं। मिनरल्स हमारे मसल्स और हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं, इसका मतलब ये हुआ कि हमारी बॉडी तभी ताकतवर रहेगी जब हम मिनरल्स का भरपूर सेवन करते रहेंगे। अगर आपको इस न्यूट्रिएंट्स की कमी होगी तो हॉर्मोनल इम्बैलेंस का भी सामना करना पड़ सकता है।

कैल्शियम

कैल्शियम के जरिए हमारी हड्डियां और दिमाग मजबूत होते हैं, इसके लिए आप मिल्क प्रोडक्ट, अखरोट, सूरजमुखी के बीज, हरी पत्तीदार सब्जियां, दालें, सोयाबीन, मटर, फलियां, संतरा, मूंगफ़ली और अखरोट को रेगुलर डाइट में शामिल करें।

आयरन

अगर शरीर में आयरन की कमी हो जाते तो हीमोग्लोबिन और खून की भी कमी होने लगती है। इसके लिए आप पिस्ता, आंवला, सूखे मेवा, पालक, चुकंदर, अनार, सेब और हरी सब्जियां खा सकते हैं।

पोटैशियम

पोटैशियम के जरिए दिल की बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है। इसके लिए आपमशरूम, बैंगन, किशमिश, खजूर आलू, केला, ऑरेंज, खीरा, शकरकंद, मटर और कद्दू जैसे फूड आइटम्स खा सकते हैं।

सेलेनियम

शरीर में सेलेनियम की कमी हो जाए तो मसल्स और जोड़ों में दर्द पैदा हो सकता है। इसके लिए आप चिकन, फिश, अंडा, केला, ब्लूबेरी और सोया मिल्क रेगुलर डाइट में शामिल करें।

जिंक

जिंक हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में काफी मददगार है, इससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इसके लिए आप चना, दाल, कद्दू, तिल, बादाम, अंडा, गेहूं, चावल, मूंगफली, काजू, बीन, दूध, पनीर, दही और रेड मीट का सेवन कर सकते हैं।

यह भी देखें

मैग्नीशियम

मैग्नीशियम हमारे काफी काम आता है इससे नर्वस सिस्टम और बल्ड प्रेशर बेहतर होता है और हड्डियों को भी मजबूती मिलती है। इसकी जरूरत काजू, बादाम, पालक, साल्मन मछली, चिकन मूंगफली, सोया मिल्क और ब्राउन राइस खाकर पूरी की जा सकती है।

Note :- इस लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *