बिहार स्वास्थ सेवाओं में अग्रणी पटना का IGIMS संस्थान से आज बस सेवाओं का शुभारंभ किया गया । बिहार परिवहन विभाग के सहयोग और स्वास्थ मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में सभी प्रशासनिक लोगो ने बसो को हरी झंड़ी दिखाई। मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे। IGIMS के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर उपस्थित IGIMS के उप निर्देशक विभूति शरण सिन्हा ने बताया कि ये सेवाएं यात्रियों को सुगम और सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन तथा बस टर्मिनल से आरम्भ की गई है। इसके साथ है भविष्य में IGIMS पटना के अंदर बस चलेगी जो एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगी।

ये बस सेवा दानापुर रेलवे स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल गांधीमैदान , income tax , Patna junction ,Rajendra Nagar terminal NMCH , ISBT बैरिया को जोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *