टीबी मुक्त अभियान : टीबी मरीजों को किया गया फूड पैकेट का वितरण

पूर्णिया,

देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरसंभव पहल की जा रही है। ताकि वर्ष 2025 तक देश को पूरी तरह से टीबी मुक्त बनाया जाए। इस बाबत भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग को लक्ष्य निर्धारित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया चुका है। सरकार के लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर हाल में पूरा करने का नियमित प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी ग्रसित मरीजों को बीमारी का इलाज एवं दवा स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में निक्षय मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो रही है। अब तक जिले के कई स्वास्थ्य अधिकारी और निजी चिकित्सक इस अभियान से जुड़ चुके हैं। उनके माध्यम से मरीजों को नियमित रूप से पोषाहार सहित अन्य मदद उपलब्ध करायी जा रही है। शुक्रवार को निक्षय मित्र की इसी कड़ी में शामिल डॉ देवी राम और डॉ अमरेंद्र झा द्वारा गोद लिये गये 26 मरीजों के बीच फूड पैकेट वितरित किया गया। इसमें डॉ देवी राम द्वारा 21 मरीजों को और डॉ अमरेंद्र झा द्वारा 05 मरीजों को फूड पैकेट्स वितरण किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास, जीएमसीएच चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार, जिला यक्ष्मा केंद्र के डीपीएस राजेश शर्मा, राजनाथ झा, तपन मिश्र, उत्तम कुमार, राकेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, अमित कुमार सहित सभी यक्ष्मा कर्मी और टीबी चैंपियन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *