Sushma Swaraj Birthday: एक ट्वीट पर मदद करने वाली पहली राजनेता थीं Sushma Swaraj।

एक ओजस्वी वक्ता, आदर्श राजनेता, मिलनसार और मधुर व्यक्तित्व की धनी और ना जाने कितने गुण पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज की आज जयंती हैं. भले ही वह अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी कई राजनेताओं और आम लोगों की पहली आदर्श नेता हैं.

सुषमा स्वराज वैसे तो मोदी सरकार में मंत्री थीं, लेकिन उनकी पहचान पार्टी के नाम से नहीं, बल्कि उनके काम से होती थी. उन्होंने बतौर विदेश मंत्री सबसे बड़ी उपलब्धियां हासिल की. एनआरआई और भारत में रहने वाले सभी उनके फैन थे.खास बात यह है कि सुषमा स्वराज सिर्फ एक ट्वीट पर लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहती थीं.

वह दूसरे देशों में फंसे कई भारतीयों को सकुशल वापस भारत लेकर आईं. इराक में फंसी हुई नर्से हो या पाकिस्तान में रह रही गीता हो या फिर वहां की जेल में बंद हामिद निहाल अंसारी, ऐसे कई लोग हैं, जो सुषमा स्वराज की पहल पर वापस भारत आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *