Shoe Bite Home Remedies  in Hindi: क्या नए जूते से आपके भी पैरों में पड़ जाते हैं छाले, तो अपनाएं ये टिप्स।

क्या आपको भी नए जूते या चप्पल पहनने पर छाले हो जाते हैं? तो ये वीडियो आपके लिए है. नए जुते पहनते समय अगर ध्यान न दिया जाए तो ये धीरे-धीरे घाव का रूप ले लेता हैं. ऐसे में चलना फिरना मुश्किल हो जाता है. नए जूते-चप्पल से कटे हुए जगह पर नारियल के तेल के साथ कपूर की गोली मिलाकर जख्म पर लगायें.

ये घाव को ठीक करने में काफी मददगार होता है. अपने जख्म पर हल्दी का लेप लगायें. यह घाव को तुरंत सूखने में मदद करता है. नए फुटवियर पहनते समय अपने फुटवियर के उस हिस्से से टच होने वाली स्किन पर बैंडेज लगा दें, जहां आपको कटने का जोखिम रहता है.

अगर जूते या चप्पल से आपके पैरों की उंगलियों में दर्द हो रहा है, तो फुटवियर के अंदर कॉटन लगा दें. इससे इस दर्द नहीं होगा. फुटवियर का वह हिस्सा जहां आपको छाले और चोट की समस्या रहती है, उसपर टेप काटकर अंदर की ओर भी लगा सकते हैं. इससे काफी राहत मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *