Oral Health in Hindi: दांतों के साथ न करें ये गलतियां।

ओरल हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है.खराब ओरल हेल्थ की वजह से न केवल आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है, बल्कि सेहत से जुड़ी अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं.

खराब ओरल हेल्थ होने पर दांतों में सड़न, मुंह से बदबू आना, दांत में दर्द, छाले, मसूड़ों से खून आना, सेंसिटिविटी, जल्दी दांतों का टूटना, कम लार बनना, जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. इनमें से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डेंटिस्ट से संपर्क करें.

बहुत से लोग जोर दे कर ब्रश करते है, जिसकी वजह से मसूडे पर गंभीर चोट आ जाती है और मसूड़ा फुल जाता है. कई बार खाना खाते समय दांतों में दाने फस जाते हैं, जिसे निकलने के लिए कई लोग सेप्टी पिन और नुकीली वस्तु का इस्तेमाल करते है. जिसे मसूड़े में इंफेक्शन हो जाता है. साथ ही आपको कई गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *