World Cancer Day 2024: सिर्फ महिलाओं को होता है ये 5 कैंसर।

कैंसर दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है और शरीर के विभिन्न हिस्सों से शुरू हो सकता है. शरीर के जिस हिस्से से कैंसर शुरू होता है, कैंसर के उस प्रकार को उसी हिस्से के नाम से जाना जाता है. यूं तो यह बीमारी किसी को भी अपना शिकार बना सकती हैं, लेकिन महिलाएं कुछ विशेष प्रकार के कैंसर के प्रति ज्यादा संवेदनशील होती हैं.

तो चलिए जानते हैं महिलाओं में होने वाले ये 5 कैंसर के बारे में. नम्बर एक: सर्वाइकल कैंसर, यह गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्स की सेल्स में विकसित होता है. नम्बर दो: ओवेरियन कैंसर। यह कैंसर अंडाशय यानी ओवरीज में शुरू होता है. नम्बर तीन: गर्भाशय कैंसर, इसमें दो प्रकार के कैंसर शामिल है. एंडोमेट्रियल कैंसर और गर्भाशय सार्कोमा कैंसर है. नम्बर चार: वेजाइनल कैंसर, यह कैंसर आमतौर पर वेजाइनल लाइनिंग में होता है. नम्बर पांच: वल्वा या वल्वर कैंसर, यह एक दुर्लभ कैंसर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *