Typhoid Fever के लक्षण। Typhoid Fever Symptoms in Hindi।

टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया से फैलने वाली एक बहुत ही खतरनाक बिमारी है. टाइफाइड पाचन-तंत्र और ब्लडस्ट्रीम में बैक्टीरिया के इंफेक्शन की वजह से होता है. गंदे पानी, संक्रमित जूस या पेय के साथ साल्मोनेला बैक्टीरिया शरीर के अन्दर प्रवेश कर जाता है. वहीं दूषित खाद्य पदार्थ से भी ये संक्रमण होता है.

पाचन तंत्र में पहुँचकर बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है. शरीर के अन्दर यह बैक्टीरिया एक अंग से दूसरे अंग में पहुँचता हैं और फैलता जाता है.अब जानते है टाइफाइड से होने वाले लक्षण क्या होते है.

टाइफाइड होने पर भूख कम लगता है, सिर दर्द होता है, शरीर में दर्द होता है, दस्त होता है, ठण्ड की अनुभूति होती है, सुस्ती और आलस्य का अनुभव होता है, टाइफाइड में कमजोरी का अनुभव सबसे ज्यादा होता है.आमतौर पर टाइफाइड से ग्रसित व्यक्ति को 102 से 104 डिग्री से भी ऊपर बुखार रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *