बिहार का पहला ऐसा हॉस्पिटल है, जहां पर AI द्वारा चिकित्सा संभव

इस धरती पर भगवान के बाद सबसे ज्यादा भरोसा डॉक्टर पे किया जाता है. हमारा समाज इन्हे बड़े ही सम्मान की नजरों से देखता है. पटना में एक ऐसा हॉस्पिटल खुला है जिसका नाम आरोग्यम हॉस्पिटल हैं. आपको बता दे की इस होस्पिटल में AI द्वारा इलाज शुरू किया जायेगा.

यह बिहार का पहला ऐसा Hospital है, जहां पर अर्टिफिसियल इंटेलिजेंस द्वारा बच्चों के साथ साथ युवा और बुजुर्गों की भी जांच सम्भव की जा रही है. बिहार ने चिकित्सा जगत में बहुत बड़ी उपलब्धि पाई है.

बता दे की HDNA आरोग्यम हॉस्पिटल पटना में हार्ट किडनी और न्यूरो संबंधित रोगों का उत्कृष्ट अस्पताल है जहां पश्चिमी पटना दानापुर का पहला कैथलैब है ।

बिहार का यह पहले हॉस्पिटल है जहां पर हॉट, किडनी और न्यूरो विभागों से संबंधित रोगों का संपूर्ण इलाज किया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे मरीजों को सुविधा पहुंचना जो की लंबे समय से इन तीनों बीमारियों से जूझ रहे हो और उन्हें अलग-अलग जगह पर जाकर इलाज करना जो की बहुत ही कष्टकारी और महंगा हो जाता है |

साथ ही इस Hospital में 24 घंटे हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक यूनिट, डायलिसिस और फार्मेसी की भी सुविधा उपलब्ध है।
भविष्य में यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट, बच्चों के होने वाले किडनी की समस्या के साथ-साथ आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाले सभी रोगों का मुफ्ती इलाज कार्ड के माध्यम से किया जाएगा |

इस अस्पताल में अध्यक्ष डॉ. निशांत त्रिपाठी , डायरेक्टर ऑफ़ कार्डियक साइनस डॉ. अशोक कुमार, डायरेक्टर ऑफ़ रीजनल सांसेज डॉ हर्ष वर्धन , HOD न्यूरोसाइंस विभाग डॉ. श्याम सुंदर , डायरेक्टर क्रिटिकल केयर डॉ धीरज कुमार , मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर तौसीफ निषाद और मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल तिवारी आदि विश्व स्तरीय डॉक्टर का समूह है जो हर रोगों के इलाज के लिए है |

Hospital के मैनेजिंग Chaitman Dr. Nisant Tripathi का कहना है की हमारा उद्देश्य पटना शहर में कम कीमतों पर गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *