लाडली शरण मुफ्त बहरापन जांच शिविर का हुआ आयोजन….

दिनांक 29 सितम्बर 2023 को पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थकुल एपरोध फॉर लिविंग (पहल) नेमा प्लेस एग्जीबिशन रोड, पटना के द्वारा लाडली शरण की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क बहरापन जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 गरीब मरीजों का निःशुल्क परिक्षण किया गया और मरीजों की मशीन (ऑडियोमेट्री) द्वारा जाँच की गई। जाँच के उपरांत 16 मरीजों में बहरापन की शिकायत पायी गयी। इन्हें दिनांक 14.10.2023 को “8वी स्व. डा० के० के० शरण के. पुण्यतिथि पर निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान की जायगी। इस अवसर पर श्री लाडली शरण एवम् स्वर्गीय डा० के० के० शरण के द्वारा की गई समाज सेवाओं की चर्चा की गयी।

इस अवसर पर डा० किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डा० के० के० शरण ने की थी एवम् जिसमें अब तक 3500 (तीन हजार पाँच सौ) से अधिक गरीब मरीज लाभान्वित हो चुके है।

इस अवसर पर “पहल” के चिकित्सा निदेशक डा० दिवाकर तेजस्वी, डा० दीपिका तेजस्वी, श्रीमती करूना शरण, श्रीमती निलिमा सिन्हा, श्रीमती नदिनी शरण, श्री रजनीश शरण श्री नवीन किशोर शरण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑडियोलोजिस्ट श्री सूरज कुमार किशोर कुमार, मनोज कुमार सुमन कुमार, नीरज कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *