बवासीर (PIlES )का होगा अंत इस होम्योपैथिक दवा से …Dr. Anju Chandra

MEDICAL MIKE DESK:  Piles की समस्या पर बात करते हुए शहर की जानी मानी होमियोपैथिक डॉक्टर Dr. Anju Chandra  ने कहा कि सबसे बहले हमें ये पता लगाना चाहिए की रोगी को Piles है या नही पाइल्स की समस्या बहुत छुपी हुई समस्या होती है इस समस्या को बहुत से लोग बताने से हिचकते है खासकर महिलाये तो इस बिमारी को बताने से और भी शर्माती है ।

बिमारी के लक्षण के आधार पर डॉ. को ये देखना समझना पड़ता है की पेसेंट को पाइल्स की समस्या है या कोइ और समस्या है । क्योकि पाइल्स की समस्या एनस के ऐसी जगह पर होती है जहां पर पाइल्स के अलावे फिस्टुला भी होता है और फिसर भी । ये तीनो बिमारी एनस के आस पास की ही बिमारी होती है । इस लिए डॉ. के लिए ये समझना भी जरुरी होता है की पाइल्स की बिमारी है या नही।

Piles होने के कारण

बवासीर या Piles होने का सबसे बड़े कारणों में से एक है पेट मे कब्जियत की समस्या । पानी कम पीना पेट मे क कब्जियत (Constipation) और पानी कम पिने से बवासीर की समस्या सबसे ज्यादा होती है ।

पाइल्स के लक्षण

मल द्वार के पास सूजन होना

मलद्वार पर घाव बन जाना और ब्लिडिंग होना

मलद्वार पर मस्शा का निकलना

मलद्वार के पास बार बार घाव होना

मल त्यागने में दिक्कत होना। मलत्याग करते समय खुन का बाहर आना

Piles से बचाव के उपाय

यदि हम कम तले हुए चीझो का में उपयोग करें, सही डायट रखे और नियमित एक्सरसाइज करे भरपुर पानी का सेवन करे, हरे साग सब्जी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे, फाइबर युक्त भोजन करे तो हम खुद को बवासीर जैसी समस्या से बचा सकते है । साथ ही ध्यान रखे की ऐसे ब्यंजन का प्रयोग करन से बचे जिसको खाने से Constipation की समस्या उत्पन्न होती हो। क्योंकि Constipation को दूर कर के हीं पाइल्स की समस्या को दूर किया जा सकता है ।

बवासीर का होमियोपै दवा द्वारा निदान

बल्डिंग पाइल्स की समस्या में हमलोग Hamamelis  देते है,  मस्शा की समस्या से पाइल्स हुआ है तो हम लोग Calcarea flour देते है। ऐसे कइ सारी होमियोपैथिक में दवा है जिसे होमियोपैथिक डॉक्टर के देख-रेख मे लिया जा सकता है और Piles जैसी समस्या को जड़ से खत्म कर सकते है ।

Note – इस लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

सन्नी प्रियदर्शी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *