स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता – स्वास्थ्य सचिव

Patna – गुरूवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भवन के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी Medical Colleges) एवं Super-Speciality Hospitals के पदाधिकारीगण ने Referral Policy, Hospital Management, Financial & Accounting, Supply Chain Management, Drug & Vaccine Distribution Management System एवं Biomedical Equipment Management & Maintenance Program पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

राज्य के सरकारी अस्पतालों में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए कई स्तरों पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का आयोजन स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक महोदय श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। स्वास्थ्य सचिव ने प्रशिक्षण में शामिल हुए पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि चिकित्सा सेवा एवं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों की कार्यक्षमता को उत्कृष्ट बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन के मूलभूत सिद्धांतों को समझना और उसे आत्मसात् करना अतिआवश्यक है। इसी संदर्भ में स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े विभिन्न आयामों पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

विगत कुछ महीनों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास में आवश्यक औषधियों की सूची को विस्तारित करते हुए 612 औषधियों को समाहित किया गया है। इन सूचियों से संबंधित कार्य योजना, Gap Analysis Exercise आदि पर चर्चा की गई। साथ ही औषधि आपूर्ति श्रंखला को सुदृढ़ बनाने के लिए तथा DVDMS एवं BMMP के शत-प्रतिशत उपयोग आदि बिन्दु पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाईजेशन द्वारा राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अतिविशिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों के साथ MoU (Memorandum of Understanding) हस्ताक्षरित किया गया। जिसके तहत इन स्वास्थ्य संस्थानों में शौचालय की साफ-सफाई एवं देखरेख सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाईजेशन द्वारा किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के प्रशासी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार झा, निदेशक प्रमुख- स्वास्थ्य सेवाएं, राकेश नंदन सिंह, सहायक औषधि नियंत्रक-खगड़िया, मनीष रंजन, सहायक निदेशक-औषधि, आलोक कुमार PCM Expert- बिहार विकास मिशन, खालिद अरशद, वरीय परामर्शी, पिरामल स्वास्थ्य समेत स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल स्वास्थ्य के वरीय पदाधिकारीगण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *