पटना एम्स के पैथोलॉजी विभाग ने हेमाटोलोजी सीएमई सह क्विज का किया आयोजन

Medical Mike Desk : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के पैथोलॉजी विभाग ने एकदिवसीय हेमाटोलोजी सीएमई सह क्विज का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक प्रो. गोपाल कृष्ण पाल द्वारा किया गया। इस एकदिवसीय वैज्ञानिक कार्यक्रम के अवसर पर हिमटोलिंफोइड नियोप्लासम्स (hematolymphoid neoplasms) पर नवीनतम जानकारी साझा किया गया। इस अवसर पर डॉ. पाल ने molecular laboratory यथा शीघ्र सथापित करने में पूरा सहयोग करने का आश्वाशन दिया।

इस कार्यक्रम में हेमाटोलोजी क्विज (hematology quiz) का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बिहार, झारखंड और एम्स देवघर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के मेडिसिन, पैथोलॉजी और शिशुरोग (Pediatrics)विभाग में कार्यरत संकाय सदस्य एवं रेजिडेंट डॉक्टरों ने भाग लिया। इस सीएमई का उद्देश्य रेजिडेंट, क्लीनिसियन, संकाय सदस्यों की जागरूक करना था।

इस अवसर पर अकादमिक डीन प्रो. (डॉ.) उमेश कुमार भदानी, स्टूडेंट अफेयर्स के डीन और पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पूनम प्रसाद भदानी, एसोसिएट अकादमिक डीन, ऑर्गनाइजिंग चेयर पर्सन प्रो. (डॉ.) रुचि सिन्हा, प्रो. (डॉ.) अनूप कुमार, परीक्षा डीन, को-ऑर्गनाइजिंग चेयर पर्सन डॉ. सुरभि के अलावा डॉ. श्रीकांत भारती, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. मधु कुमारी, डॉ. अम्बर, डॉ. अविनाश, डॉ. तान्या सहित अन्य सीनियर और जूनियर रेजिडेंट्स भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *