इन कारणों से आपके बच्चे के सिर में रहता है दर्द, यूं करें बचाव

Medical Mike Desk : अगर आपके बच्चे को भी सिर में दर्द की परेशानी है, तो इसे हल्के में मत लीजिए। ये बच्चों में दिमाग से जुड़ी किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि नींद में कमी और हार्मोन बदलाव की वजह से सिर में दर्द हो सकता है, लेकिन अगर ये समस्या बनी हुई है तो ये किसी न्यूरो डिसऑर्डर का भी संकेत हो सकता है। कई मामलों में बच्चों के सिर के किसी अंदर के भाग में चोट की वजह से ये हो जाता है। इसे सेकेंडरी सिरदर्द कहते हैं।

इसकी वजह से बच्चे को नींद आने में परेशानी होती है। वह दिनभर थका हुआ रहता है। ये लक्षण माइग्रेन ये नॉर्मल सिरदर्द के हैं, जो कुछ दिनों में खुद ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर लंबे समय तक ये परेशानी बनी हुई है तो इलाज कराना चाहिए। क्योंकि ऐसे में ये दिमागी बीमारी या फिर किसी प्रकार के न्यूरो लॉजिकल डिसऑर्डर से होता है। अगर बच्चों को रोज सुबह उठने के बाद सिर में तेज दर्द होता है या फिर उसे बार -बार उल्टी आ रही है तो आपको सतर्क रहना चाहिए। ये स्ट्रोक या फिर ब्रेन की किसी गंभीर डिजीज का संकेत हो सकता है।

गलत खानपान भी है कारण

डॉक्टर बताते हैं कि आमतौर पर बच्चों को किसी वायरल की वजह से भी सिर में दर्द हो जाता है, कई मामलों में खराब खानपान और गलत लाइफस्टाइल से भी ऐसा हो सकता है, लेकिन अगर ये समस्या बनी हुई है तो इलाज करां लें। हो सकता है ब्रेन में कोई क्लॉट बन गया हो या फिर कोई दूसरी गंभीर समस्या बन जाए।

यह भी देखें

यूं करें बचाव

तीन दिन से ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें। बच्चे से पूछें कि उसको सिर में कोई अंदरूनी चोट तो नहीं लगी है। बच्चों को न्यूरो और मनोरोग के डॉक्टर के पास लेकर जाएं। नींद का ध्यान रखें। बच्चा कम से कम छह से सात घंटे जरूर सोए। खुद से कोई भी दवा या पेनकिलर न दें।

Note :- इस लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *