वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, कोविड है या फ्लू ? 10 सेकेंड में ऐसे चल जाएगा पता

Medical Mike Desk : एच3एन2 इंफ्लुएंजा को साधारण फ्लू भी कहा जाता है। यह एक वायरल डिसीज है। इस डिसीज में भी लक्षणों को देखें तो खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बहना और थकान जैसे लक्षण शामिल होते हैं। वहीं इन दिनों कोविड वायरस भी हवा में है। एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट बेहद तेजी से इन दिनों देश में फैल रहा है। यह वायरस उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है, जिन्होंने वैक्सीन की डोज ले रखी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक्सबीबी.1.16 में इंसानों के इम्यून सिस्टम को धोखा देने की क्षमता है। इस कारण यह वायरस बहुत खतरनाक हो जाता है।

कोविड के सामान्य लक्षण भी खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बहना, थकान जैसे लक्षण होते हैं। यहां परेशानी वाली बात ये है कि कोविड और साधारण फ्लू के लक्षण एक जैसे होते हैं। इनकी अलग अलग पहचान करना मुश्किल होता है। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर विकसित किया है। जिससे सैकेंड में कोविड और फ्लू की जानकारी हो सकेगी।

10 सैकेंड में चल जाएगा पता

कोविड-19 और फ्लू दोनों के लक्षणों के चलते पता लगाना मुश्किल होता है कि असल में कौन सा रोग पेशेंट को हुआ है। शोधकर्ताओं ने ऐसा ही सेंसर विकसित किया है, जिससे कोविड-19 और फ्लू दोनों की पुष्टि हो सकेगी। पता चल जाएगा कि कोविड हुआ है या साधारण वायरल है। यह प्रोसेस केवल 10 सैकेंड में ही पूरा हो जाएगा।

अमेरिकन केमिकल सोसाइटी में होना है पेश

वैज्ञानिकों का कहना है कि सिंगल-एटम-थिक नैनोमैटरियल से बना सेंसर दोनों तरह के वायरस को डिटेक्ट करने में सक्षम है। पारंपरिक तौर पर जो जांच चल रही हैं। उससे अधिक स्पीड से जांच की जा सकती है। सेंसर के सामने आए परिणामों को अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की बैठक में पेश किया जाना है।

यह भी देखें

वैश्विक मान्यता मिलने की उम्मीद

शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सेंसर को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल सकेगी। प्रत्येक देश इस सेंसर का प्रयोग किया जाएगा, ताकि संक्रमण का जल्द पता कर इलाज शुरू किया जा सके।

Note :- इस लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *