Medical Mike Desk : लायंस क्लब पाटलीपुत्रा आस्था (Lions club of Patliputra Astha) ने पटना के ज्ञान भवन में जिला अधिवेशन (District Convention) के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्लब के सद्स्यों द्वारा कैंसर अवेयरनेस (Cancer Awareness) और नशामुक्त समाज निर्माण के लिए पैदल मार्च और पोस्टर-बैनर का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उसने नंबर वन का खिताब जीता। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब पाटलीपुत्रा आस्था के प्रेसीडेंट राजेश गोस्वामी और डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर डॉ. अमुल्या सिंह के साथ भारी संख्या में क्लब से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का थीम डॉक्टर बसंत पंचानन ने तैयार किया था।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जाने-माने पशु रोग चिकित्सक डॉक्टर विकास शर्मा ने बताया कि इंसान में नशे की लत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म दे रही हैं। जाने अंजाने लोग नशे के चंगुल में फंस जा रहे हैं और कैंसर जैसी घातक बिमारी का शिकार हो जा रहे हैं। कैंसर को जड़ से मिटाना है तो जरूरी है कि समाज को नशामुक्त बनाया जाए।