AIIMS पटना ने SEED एयरवे मैनेजमेंट फाउंडेशन टीम के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का किया आयोजन

Medical Mike Desk : एम्स पटना आज यानी चार और पांच फरवरी 2023 को एयरवे मैनेजमेंट फाउंडेशन टीम के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की एयरवे प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. गोपाल कृष्ण पाल, डीन डॉ. उमेश कुमार भदानी, डॉ. निशांत सहाय अतिरिक्त प्रोफेसर एम्स पटना के एनेस्थिसियोलॉजी और विभिन्न विशिष्टताओं के अन्य वरिष्ठ संकाय एम्स पटना के आयोजक टीम के सदस्य हैं।

एम्स पटना और सीड एयरवे की टीम ने पिछले साल भी इस एयरवे मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया था और बड़ी संख्या में हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स ने शैक्षणिक सम्मेलन में भाग लिया था। टीम इस बार न केवल एनेस्थेसियोलॉजिस्ट बल्कि सभी स्वास्थ्य देखभाल विशिष्टताओं-ईएनटीसर्जन, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञ, ट्रॉमासर्जन, मैक्सिलो-फेशियलसर्जन, आईसीयूचिकित्सक/इंटेंसिविस्ट और अन्य सभी स्वास्थ्य देखभाल जैसे तकनीशियनों और नर्सिंग स्टाफ को लक्षित करते हुए एक मेगा शैक्षणिक सम्मेलन के साथ आ रही है।

बता दें कि यह आयोजन एम्स पटना के सभागार में होगा। दो दिन पूरे दिन परिचर्चा होगी। सीड एयरवे मैनेजमेंट फाउंडेशन टीम के सदस्य मुख्य रूप से डॉ. राकेश कुमार (एमएएमसी), डॉ. दिव्या जैन (पीजीआई, चंडीगढ़), डॉ. मनप्रीत सिंह (चंडीगढ़), डॉ. ममता हरजाई (एसजीपीजीआई) और अन्य फैकल्टी के साथ-साथ देश भर के फील्ड के दिग्गज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *