ब्लड कैंसर के मरीजों को सुरक्षा देती है Corona Vaccine, जानिए

Medical Mike Desk : ब्लड कैंसर के मरीजों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है, जिसके चलते वे आसानी से कोरोना से संक्रमित हो जाते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना की वैक्सीन कैंसर से भी बचाती है? एलएमयू म्यूनिख के मेडिकल सेंटर-यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीबर्गैंड के वायरोलॉजिस्ट प्रो. ओलिवर टी केप्लर के डॉ. रीजों के इम्यून रिस्पॉन्स का कई महीनों तक अध्ययन किया गया।

ये शोध उन मरीजों पर किया गया, जिन्हें ब्लड कैंसर था और जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज़ लगवाईं थीं। रिजल्ट बताते हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन, इन मरीजों को SARS-CoV2 से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाता है। इस शोध के नतीजे बताते हैं कि लगभग सभी प्रतिभागियों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए एक मजबूत टी सेल रिस्पॉन्स था।

यह भी देखें

डॉक्टर के मुताबिक, स्टडी में हिस्सा लेने वाले लोगों में संक्रमण के लक्षण हल्के से मध्यम गंभीर पाए गए। कोरोना से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता होना बेहद अहम है। नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोरोना का टीका ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी बेहद कारगर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *